पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में शराबबंदी के बाद भी कथित तौर पर जहरीली शराब से हो रही मौत को लेकर बुधवार को राजद विधायकों सहित विपक्षी सदस्यों ने बिहार विधानसभा में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महुआ क्षेत्र से राजद विधायक (RJD MLA Mukesh Roshan protest in Bihar assembly) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे. राजद विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि, मैं सुशासन हूं, जिसे दिखाई नहीं दे रहा है.
पढ़ें-होली में धड़ल्ले से बिकी बिहार में शराब.. 72 घंटे में अब तक 41 लोगों की संदिग्ध मौत
आंखों पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे राजद विधायक:बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Bihar Legislature Budget Session) के दौरान बुधवार को होली में जहरीली शराब से मौत को लेकर विपक्षी सदस्यों द्वारा बाहर और सदन के अंदर जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया गया. इस दौरान महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन (Mahua RJD MLA Mukesh Roshan) आंखों पर काली पट्टी (RJD MLA Wearing Black Bandage On His Eyes) बांधकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है.
''शराबबंदी के बावजूद सैकड़ों लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है, लेकिन सरकार को दिख नहीं रहा है. आखिर इन लोगों की मौत के जिम्मेदार कौन हैं. सरकार और प्रशासन इस मामले में लीपापोती में लगी है. सुशासन की सरकार' को कुछ दिखता नहीं है.'' - मुकेश रौशन , आरजेडी विधायक