पटना: कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरा देश सहित बिहार में लॉकडाउन है. ऐसे में बिहार में हुई एक पार्टी चर्चा का विषय बना हुआ है. शिक्षा मंत्री के पीए की ओर से आयोजित मछली पार्टी को लेकर आरजेडी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि ये लॉकडाउन का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है.
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के साथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार के लोग ही लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी में शराब की भी बोतलें खोली गई. शिक्षा मंत्री के पीए के घर पर जश्न मनाया गया और यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कहते आ रहे हैं कि बिहार में शराब बंद है.
कार्रवाई की मांग
आरजेडी नेता ने कहा कि पार्टी में मछली के साथ लोगों ने शराब भी पी और लॉकडाउन का खुला उल्लंघन किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से हम मांग करते हैं कि उनके लिए बिहार के प्रति थोड़ी भी चिंता है तो उनपर जल्द कार्रवाई करें.
दानिश रिजवान ने की कार्रवाई की मांग
इस मछली पार्टी को लेकर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री और उनके पीए का लॉकडाउन तोड़ते वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की है.
घर बनाने की खुशी में हुई थी पार्टी
बता दें कि शुक्रवार को जहानाबाद में शिक्षा मंत्री के पीए ने घर बनाने की खुशी में अपने निवास स्थान पर एक पार्टी दी थी, जिसमें सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे. इस पर सवाल उठ रहा है कि जब देश भर में लॉक डाउन लागू है, ऐसी स्थिति में मंत्री के खास पीए के घर लोग इकट्ठा कैसे हुए.