बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर मामले की अविलंब जांच कराए सरकार:आरजेडी

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने 15 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगा दिया है. वहीं इस बीच बक्सर के चौसा में गंगा नदी में लाशों का अंबार मिला है. जिसको लेकर विपक्ष सरकार से जांच की मांग की है.

आरजेडी प्रवक्ता
आरजेडी प्रवक्ता

By

Published : May 10, 2021, 7:23 PM IST

पटना: बक्सर मेंगंगा नदी में एक साथ 50 से ज्यादा लाशों के मिलने के बाद बिहार में हाय तौबा मची है. विपक्ष के तमाम नेता इसे गंभीर खतरा बताते हुए सरकार से जांच की मांग कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने भी नीतीश सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की मांग की है.

इसे भी पढ़े:बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

आरजेडी ने की जांच की मांग
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के वक्त इस तरह से इतनी बड़ी संख्या में लाशें गंगा नदी में मिलने को हल्के में नहीं लिया जा सकता. यह अत्यंत गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि अगर यूपी से भी इस तरह गंगा में लाशें बहाई गई हैं तो भी यह अत्यंत चिंताजनक है.

देखे ये वीडियो

राजद नेता ने कहा कि बिहार सरकार को तुरंत यूपी सरकार से बात करनी चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि कहीं ये शव कोरोना संक्रमित लोगों के तो नहीं हैंं. क्योंकि इससे गंभीर संक्रमण फैलने की स्थिति बन सकती है जो ना सिर्फ बिहार बल्कि गंगा नदी से सटे तमाम अन्य शहरों के लिए भी चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़े: कोरोना के लक्षण दिखने पर चिराग पासवान ने करवाया टेस्ट, खुद को किया आइसोलेट, twitter पर दी जानाकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details