बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू को जमानत मिलने पर मनेर में राजद नेताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाइयां

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत मिल गई है. अब आरजेडी अध्यक्ष के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. इसे लेकर राजद नेताओं में हर्ष दिख रहा है.

मनेर में राजद नेताओं का जश्न
लालू की जमानत के बाद जश्न

By

Published : Apr 17, 2021, 8:38 PM IST

पटना:बहुचर्चित चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए आज खुशी का दिन है. झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. इस मामले में उन्होंने सजा की आधी अवधि पूरी कर ली थी. झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने की खबर सुनते ही मनेर के राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने लोगों के बीच मिठाइयां बांटीं.

ये भी पढ़ें:लालू यादव को HC से मिली जमानत: जानिए चपरासी क्वार्टर से लेकर बिरसा मुंडा जेल तक की पूरी कहानी

अबीर-गुलाल लगाकर जाहिर की खुशी
राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखंड क्षेत्र में भी राजद कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर की. वहीं, क्षेत्र की महिलाएं भी इसे पीछे नहीं दिखीं. महिलाओं ने भी अबीर-गुलाल लगाकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी. इस मौके पर राजद कार्यकर्ता हिमांशु यादव ने कहा कि हम लोगों को न्यायपालिका पर विश्वास था. इसलिए उन्हें जमानत मिली है. यही कारण है कि हम लोग खुशी मना रहे हैं.

कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
वहीं, राजद के नगर अध्यक्ष अखिलेश यादव के नृतत्व में भी मनेर पड़ाव पर लालू यादव को बेल मिलने पर खुशी मनाते हुए उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी. उन्होंने कहा कि आज न्यायपालिका की जीत हुई.

ये भी पढ़ें:लालू प्रसाद को मिली जमानत, आरजेडी ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील, जानें...

दुमका कोषागार मामले में 7 साल की सजा
देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में उन्हें साढ़े 3 साल की सजा हुई थी. जिसमें उन्हें पहले ही बेल मिला था. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के दो मामले में उन्हें निचली अदालत से 5 साल की सजा मिली थी. उस मामले में भी उन्हें जमानत दे दी गई है.

अब अंतिम मामला दुमका कोषागार से अवैध निकासी का था. इसमें सीबीआई की निचली अदालत से 7 साल की सजा मिली है. इसी मामले में जमानत याचिका दायर की गई थी. जिसमें सुनवाई के बाद उन्हें बेल मिल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details