पटना:नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है. इस बजट को लेकर पटना के उद्योगपतियों की क्या राय है इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन पहुंची. बीआईए के उद्यमियों ने इस बजट की सराहना की है.
Union Budget 2019 : मोदी सरकार 2.0 के बजट को मिली उद्योग जगत की सराहना, जानें क्या कहा BIA ने
बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के उद्यमियों ने आज पेश हुए बजट पर अपनी राय दी है. उनका कहना है कि जनमानस के हिसाब से लोकसभा में वित्त मंत्री ने इस बजट को पेश किया है.
आम जन के हिसाब से पेश किया गया बजट
बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी महावीर प्रसाद ने बताया कि यह बजट भारत का एग्जिट एरियल ग्रोथ है. आम जनमानस के हिसाब से लोकसभा में वित्त मंत्री ने इस बजट को पेश किया है. हालांकि इस बजट में इंडस्ट्री को कुछ नहीं मिला है. हालांकि बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन ने इसे लेकर वित्त मंत्री के पास कई सुझाव भेजे थे लेकिन उसे स्वीकृत नहीं किया गया. इस बजट में स्टार्टअप योजना पर ज्यादा जोर दिया गया है. हाउसिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की बातें इस बजट में कही गई है. इससे देश के इंडस्ट्री को फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
उद्यमियों ने भी की बजट की सराहना
वहीं, बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन में बैठे अन्य उद्यमियों ने भी इस बजट की सराहना की है. उन्होंने बताया है कि यह बजट काफी अच्छा है. इस बजट के माध्यम से आम लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. इस बजट में पॉलिसी चेंज किए गए हैं. इसके दूरगामी परिणाम बाद में देखने को मिलेंगे. इस बजट में इनकम टैक्स डिजिटाइजेशन को लेकर सरकार ने बहुत बड़ा स्टेप लिया है. अगर सोशल सेक्टर की बात करें तो सोशल सेक्टर और एनजीओ के लिए पहली बार इंडिया में स्टॉक एक्सचेंज बनाए जाएंगे. इसमें फंडिंग की ट्रांसपेरेंसी होगी. ये स्टेप किसी सरकार ने भारत में पहली बार लिया है. कुल मिलाकर कहे तो यह बजट मिलाजुला है.