पटना: राजधानी में हुई लगातार बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. बारिश बंद हो जाने के बाद भी कई इलाकों में नरकीय स्थिति बनी हुई है. दानापुर इलाके में जलजमाव जस के तस होने से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सरकार और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.
गुरुवार को स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. उन्होंने दानापुर के रूपसपुर और सगुना मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के साथ-साथ नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस बीच जन समस्या जानने पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव को भी लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा.
लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा लोगों का गुस्सा जायज
आक्रोशित लोगों ने पहले तो सांसद रामकृपाल यादव की बात भी सुनने को तैयार नहीं थे. लेकिन, बाद में बहुत समझाने के बाद लोग शांत हुए. मौके पर सांसद रामकृपाल ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज है. उन्होंने कहा कि कई इलाकों का जमा पानी अब सड़ चुका है, जिससे काफी दुर्गंध आ रही है. ऐसे में कोई कार्रवाई ना होना लोगों के गुस्से का कारण है.
मौके पर पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव जल निकासी का दिया आश्वासन
मौके पर सांसद ने लोगों को धैर्य रखने के लिए कहा. साथ ही यह भी कहा कि वह नगर निगम के अधिकारियों से इस समस्या को लेकर बात करेंगे. प्रशासन को कोशिश नाकाफी है. फिलहाल, सांसद के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हो गए.
गौरतलब है कि लगातार हुई बारिश की वजह से दानापुर के गोला रोड, लेखानगर, बालाजी नगर, पटेल पथ और महावीर नगर सहित दर्जनों इलाके अब भी पूरी तरह से जलमग्न हैं. वहीं, नगर परिषद की तरफ से जल निकासी के लिए अबतक कोई कदम नहीं उठाया गया है.