नई दिल्ली/पटनाःबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने बिहार वासियों को दशहरा और विजयादशमी (Vijayadashami) की शुभकामनाएं दी हैं. पूर्व सीएम ने ट्वीट कर बधाई संदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें- अभी करना होगा इंतजार.. दिल्ली से पटना नहीं आ रहे लालू, राबड़ी देवी ने बताई बड़ी वजह
बता दें कि राबड़ी देवी इन दिनों दिल्ली में हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा करते हुए दशहरा की शुभकामना संदेश दिया है. राबड़ी देवी ने ट्वीट में लिखा कि 'दशहरा और विजयदशमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.' जिस तस्वीर को राबड़ी देवी ने शेयर किया है उसमें लालू प्रसाद यादव भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों मुस्कुरा रहे हैं.
आपको बता दें कि राबड़ी देवी हाल ही में दिल्ली से पटना लौटी थीं. पटना आने के बाद उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर कहा था कि वे ठीक हैं और जल्द पटना आएंगे. इसके बाद तेजस्वी-तेजप्रताप यादव के बीच जारी मतभेद को लेकर पूछे गए पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा था कि विवाद तो बीजेपी और जेडीयू में है. हमारे घर में कोई विवाद नहीं है.
इसे भी पढ़ें- RJD ने NDA सरकार को बताया 'दशानन रावण', किया आह्वान- '..आइए इसे उखाड़ फेंकते हैं'
इसके बाद राबड़ी देवी सीधे अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से मिलने उनके आवास पहुंची थी, जहां उस वक्त उनकी तेजप्रताप से मुलाकात नहीं हो पाई थी. बाद में तेजप्रताप यादव ने खुद राबड़ी आवास जाकर अपनी मां से मुलाकात की थी और महज 15 मिनट में ही वे आवास से निकल गए थे.
हालांकि, नवरात्रि की नवमी तिथि को दोनों मां-बेटे साथ नजर आए थे. दोनों ने एक साथ हवन पूजन किया था और लालू प्रसाद यादव की बेहतर स्वास्थ्य की कामना की थी. इसके बाद गुरुवार को वह दिल्ली रवाना हो गईं. दिल्ली जाते वक्त पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब राबड़ी देवी से पूछा कि लालू बिहार कब आ रहे हैं तब उन्होंने कहा कि वे अभी पटना नहीं आएंगे. वे दिल्ली में ही इलाज कराएंगे. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार उपचुनाव में प्रचार करने के लिए लालू बिहार आने वाले थे.