पटना:बिहार के भावी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में रातों-रात सुर्खियों में आई पुष्पम प्रिया चौधरी ने बुधवार को पटना जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बांकीपुर विधानसभा सीट के लिए अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है. नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा है कि उनकी प्राथमिकता उनके क्षेत्र का विकास करना है. वो इसी एजेंडे पर चुनाव लड़ेंगी.
बांकिपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का विकास उनके स्थानीय विधायक ने नहीं किया. इसीलिए मैंने इस क्षेत्र से नामांकन किया है. बांकिपुर मगध क्षेत्र में आता है. ये सम्राट अशोक के साम्राज्य से जुड़ा हुआ क्षेत्र है और इस क्षेत्र में विकास की संभावनाएं है.- पुष्पम प्रिया चौधरी, प्लूरल्स पार्टी उम्मीदवार, बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र
'अपना निर्णय लेती हैं वो खुद'
इसके अलावा पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि पुष्पम प्रिया चौधरी से उनके पिता के जेडीयू में शामिल रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो एक बिहारी हैं और मैं भी एक बिहारी हुं. मुझे पूरा हक है अपना निर्णय लेने का. रहा सवाल पिता के जेडीयू में शामिल रहने का तो जहां तक मुझे पता है वो जेडीयू छोड़ चुके हैं. फिर भी उनके पिता अपने निर्णय खुद लेते हैं और वो अपना निर्णय खुद लेती है.
'अपने कार्यों के दम पर जनता के दिल में बनाएगी जगह'
बांकीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की ओर से नितिन नवीन उम्मीदवार हैं. इससे पुष्पम प्रिया चौधरी को जोरदार टक्कर मिलने की संभावना है. इसको लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि वो अपने कार्यों के जरिए जनता के दिल में जगह बनाएगी. अब उसके सामने प्रतिद्वंदी के रूप में चाहे कोई भी क्यों ना हो. वहीं, क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम की समस्या को लेकर उसने से तंज कसते हुए कहा कि भारत की आजादी के 74 साल हो गए, लेकिन बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ राजधानी पटना का ड्रेनेज सिस्टम अभी तक ठीक नहीं हुआ है और सरकार यह विकास का दावा करती है.
दो विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगी चुनाव
बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी ने दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. एक वो बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है. साथ ही पुष्पम प्रिया चौधरी मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी को बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले ही झटका लग चुका है. इनकी पार्टी के 28 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया है. वहीं, 33 उम्मीदवार अभी भी चुनावी मैदान में है. कुल 61 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा था.
तीन चरणों में चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.