पटना:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के दौरान जिस तरह से पड़े पैमाने पर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया, उसकी देशभर में सराहना हो रही है. पहले तेलंगाना ने तारीफ की और अब पुडुचेरी प्रशंसा की है. पुडुचेरी के राज्य निर्वाचन आयुक्त थिरु रॉय पी थॉमस ने पटना में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार की धरती से एक बार फिर नई क्रांति का आगाज हुआ है. इसका असर पूरे देश में दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना के निर्वाचन आयुक्त बोले- हम भी अपनाएंगे बिहार पंचायत चुनाव की OCR टेक्नोलॉजी
पुडुचेरी के राज्य निर्वाचन आयुक्त (Puducherry State Election Commissioner) थिरु रॉय पी थॉमस ने कहा कि बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान और पंचायत चुनाव की मतगणना (Panchayat Election Counting) की प्रक्रिया को करीब से देखा. उन्होंने कहा कि वे बोगस वोटिंग रोकने के लिए पहली बार बायोमेट्रिक सत्यापन स्ट्रांग रूम में डिजटल लॉक या फिर बिना मानवीय हस्तक्षेप के ओसीआर से मतगणना के परिणाम को देख अद्भुत और आश्चर्यचकित रहे.
थॉमस ने कहा कि बिहार में जिस तरह से आधुनिक तकनीक से बड़े पैमाने पर पंचायत चुनाव में सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने का जो राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के द्वारा सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया है, वह सही मायने में लोकतंत्र की मजबूती के पक्ष में सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि हमने बूथों पर जाकर बायोमेट्रिक मशीन को देख कर महसूस किया कि साक्षर वोटर के अंदर बायोमेट्रिक डिवाइस पर आस्था रखते हैं. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी दिखा है. शायद उनके अंदर अपने मताधिकार को लेकर पहली बार जागरूकता भी नजर आई. इससे आयोग पर भरोसा भी बढ़ा है.