पटना: सूबे में बस, टैक्सी और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों में अब इमरजेंसी बटन लगाया जाएगा. इसके साथ-साथ लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस भी लगाई जाएगी. परिवहन विभाग के मुताबिक राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और इमरजेंसी बटन से लैस किया जाएगा.
निर्भया फ्रेमवर्क के तहत की गई पहल
सार्वजनिक गाड़ियों से सफर करने वाली महिलाओं या लड़कियों को किसी तरह के खतरे का आभास होने पर इमरजेंसी बटन दबाते ही कंट्रोल कमांड सेंटर में अलार्म बजेगा और तत्काल पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी. परिवहन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक निर्भया फ्रेमवर्क के तहत यह पहल की गई है. कैबिनेट से स्वीकृति मिल जाने के बाद अब शुरुआती दौर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पटना से इस नई व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद अन्य शहरों में संचालित सार्वजनिक परिवहन के बाहर बस और टैक्सी में इसे लगाया जाएगा.