बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कोरोना टेस्टिंग में सबसे निचले पायदान पर है बिहार, संवेदनहीन मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार'

कोरोना महामारी के दौर में सरकार की ओर से किए गए इंतजामों को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर कटाक्ष किया है. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व के संवेदनहीन और उदासीन बताया.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

By

Published : May 14, 2020, 3:08 PM IST

पटना:कोरोना और लॉकडाउन को लेकर बिहार में राजनीति तेज है. विपक्ष लगातार सरकारी इंतजामों को लेकर सरकार को घेर रहा है. इस क्रम में जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने स्वास्थ्य इंतजामों पर सवाल खड़े करते हुए नीतीश कुमार को संवेदनहीन कहा.

प्रशांत किशोर का ट्वीट
पीके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि,'कोरोना संकट के इस दौर में अपने उदासीन और संवेदनहीन नेतृत्व से देश भर को स्तब्ध कर देने वाले नीतीश कुमार के प्रयासों से बिहार कोरोना टेस्टिंग के मामले में भी देश के सभी राज्यों में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है.' आगे पीके ने लिखा है कि,'बिहार में प्रति दस लाख टेस्टिंग की दर देश 1410 के मुक़ाबले 330!!'

इस साल होने हैं बिहार विधानसभा चुनाव
बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है. विपक्ष लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को लेकर नीतीश कुमार को आड़े हाथों ले रहा है. ताजा आंकड़ा 953 पहुंच गया है. वहीं, अब तक 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details