बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Land For Job Scam: CBI छापेमारी पर बिहार में सियासत शुरू, आमने-सामने तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा

लालू एंड फैमिली पर CBI के कसते शिकंजे पर सियासत शुरू हो गई है. तेजस्वी यादव का कहना है कि बीजेपी 2024 के इंटरनल सर्वे के आए रिपोर्ट से घबराकर ऐसा कर रही है. वहीं विजय सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा है कि आरजेडी ने जानबूझकर चलते सदन के दौरान सीबीआई को बुलाया था ताकि इसका पॉलिटिकल माइलेज लिया जा सके.

Politics in Bihar on CBI raid on Lalu and family
Politics in Bihar on CBI raid on Lalu and family

By

Published : Mar 6, 2023, 7:50 PM IST

सीबीआई की कार्रवाई पर सियासत

पटना:नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई की टीम ने राबड़ी आवास पर पहुंचकर लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई की कार्रवाई को लेकर भाजपा और राजद आमने-सामने है. राजद ने सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं बीजेपी ने आरजेडी को कटघरे में खड़ा किया है.

पढ़ें- Land For job scam: राबड़ी आवास पर छापेमारी के बाद बिफरे महागठबंधन के नेता, भाजपा ने खारिज किये आरोप

आरजेडी और बीजेपी आमने- सामने:सीबीआई की रेड को जहां आरजेडी बीजेपी की साजिश बता रही है वहीं बीजेपी इसे नियमों के तहत उठाया गया कदम करार दे रही है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनी थी उसी समय उन्होंने कहा था कि केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता बिहार में बढ़ेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह लोग इससे घबराने वाले नहीं हैं. कर्नाटक में लोकायुक्त द्वारा बीजेपी विधायक के आवास से मिले पैसे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उसको चैनल प्रमुखता से नहीं दिखाएगा.

"भाजपा घबराई है इसलिए इस तरीके की कार्रवाई हो रही है. नीतीश जी की महागठबंधन में वापसी के दिन ही हमने कह दिया था कि ये लोग बैठने वाले नहीं है. 2024 का जो इंटरनल सर्वे हुआ है उससे चिंता तो होगी ही."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

विजय सिन्हा ने किया पलटवार: बिहार विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा है कि सीबीआई निष्पक्ष तौर पर काम करती है. लालू परिवार की ओर से ही सीबीआई को समय दिया गया था और समय भी विधानसभा की कार्रवाई का चुना गया. राजद नेता सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह सब कुछ कर रहे हैं. राजद नेता बिहार की जनता को भ्रम में डालकर कंफ्यूज करवाना चाहते हैं.

"संवैधानिक संस्था का सभी को सम्मान करना चाहिए. हमें पता चला है कि सीबीआई को उन्होंने खुद बुलाया था. सदन के दौरान जाबूझकर बुलाया गया था. पीएम ने साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचारी बचेंगे नहीं. विषय को भटकाने की कोशिश ना करें."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details