पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में पुलिस अलर्ट पर है. वहीं राजधानी में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
चुनावी मौसम में तेज हुई तस्करी, 172 कार्टन शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
पुलिस को पटनासिटी में शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 172 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.
मामला जिले के पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत पैजावा इलाके का है. बताया जा रहा है कि पुलिस को इस इलाके में शराब की एक बड़ी खेप की तस्करी होने की सूचना मिली थी. इस आधार पर उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर 172 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने अश्वनी कुमार नाम के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग है अलर्ट
उत्पाद विभाग के आयुक्त प्रहलाद कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग काफी अलर्ट है. शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इससे लोकसभा चुनाव भयमुक्त और शराब मुक्त हो सके. वहीं, गिरफ्तार तस्कर से पुलिस इसे चुनाव से जोड़कर भी पूछताछ कर रही है.