पटनाःरोशनी का त्योहार दीपावली नजदीक है. जिसको लेकर पुलिस पहले से ही सतर्कता बरत रही है. दीपावली के समय बदमाशों और बाइकर्स गैंग पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने के आदेश एसएसपी ने जारी कर दिए हैं. वहीं पुलिस ने शुक्रवार को हत्या की साजिश कर रहे 6 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.
पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पर्व के दौरान शहर में सुरक्षा के लिए कुल 10 क्यूआरटी की टीम को तैयार रखा गया है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में और संवेदनशील इलाकों में इस टीम को तैनात रखा जाएगा. एसएसपी ने बताया कि आगामी पर्व को देखते हुए कुख्यात अपराधियों और बाइकर्स गैंग में शामिल बाइकर की लिस्ट तैयार की जा चुकी है. अगले हफ्ते विशेष अभियान चलाकर जिले में वांटेड अपराधियों और बाइकर्स को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट 6 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, शुक्रवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथों दुल्हन बाजार के खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र के परशुराम उच्च विद्यालय के बगीचे से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन 6 अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, 1 देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, 8 मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की है.
पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा बरामद
एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पकड़े गए अपराधियों का काफी लंबा चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है. गिरफ्तार अपराधी इलाके में किसी अन्य अपराधी के हत्या की योजना बना रहे थे. जिन्हें खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र से गिफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि इन लोगों को सतीश महतो और अनिल यादव ने 3D मोर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव के नवीन यादव को मारने के लिए 1 लाख की सुपारी दी थी.