बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंद को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

राजधानी के कारगिल चौक पर महिला और पुरुष पुलिस बलों को लगाया गया है. इसके साथ ही तमाम चौक चौराहों पर पुलिस की टीम मुस्तैदी के साथ उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए तैयार है. हालांकि बंद का असर सुबह से ही पटना की सड़कों पर देखने को मिल रहा है.

patna
पुलिस बल तैनात

By

Published : Dec 21, 2019, 2:17 PM IST

पटना: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में राष्‍ट्रीय जनता दल ने शनिवार को बिहार बंद किया है. प्रदेश में चारों तरफ राजद कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, राजधानी में बिहार बंद को लेकर पटना पुलिस काफी मुस्तैद है. सभी चौक चौराहों पर महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है.

चौक चौराहों पर पुलिस टीम मुस्तैद
कारगिल चौक पर महिला और पुरुष पुलिस बलों को लगाया गया है. इसके साथ ही तमाम चौक चौराहों पर पुलिस की टीम मुस्तैदी के साथ उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए तैयार है. हालांकि बंद का असर सुबह से ही पटना की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. अशोक राजपथ की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद है. तो वहीं पूरी तरह से यातायात को भी ठप कर दिया गया है.

चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया था आदेश
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया था. जिसमें महिला और पुरुष पुलिस बल को बिहार बंद के दौरान सभी उपद्रवियों तत्वों से निपटने के लिये तैयार रहने को कहा गया था. जिसके चलते सुबह से ही सभी चौक चौराहों पर पुलिस की टीम मुस्तैद है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details