पटना: बिहार (Bihar) में पेट्रोल डीजल की कीमतों में (Petrol Diesel Price in Bihar) उचार-चढ़ाव लगातार जारी है. आज पटना में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी हुई है. यहां पेट्रोल 103.99 रुपये और डीजल 94.75 रुपये लीटर बिक रहा है. बीते दस दिनों में पहली बार गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 104 रुपये से नीचे के आंकड़े को छुआ है.
ये भी पढ़ें:शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें
बुधवार को पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 104.87 और 95.57 रुपये प्रति लीटर थी. गुरुवार को पेट्रोल 88 पैसे और डीजल 82 पैसे सस्ता हुआ है. बता दें कि देश की तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की दरें रिवाइज करती है. नये दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट से ली जा सकती है.