बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना से मौत को लेकर सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

बिहार में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत के बाद पटाना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमें सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाय है. साथ ही दायर याचिका में आम जनता के लिए फ्री में सैनिटाइजर मास्क और शहर में अलग-अलग पॉइंट पर वॉश बेसिन और हैंड वॉश की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की गई है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 23, 2020, 6:02 PM IST

पटना:एम्स में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत के बाद एक तरफ जहां बिहार सरकार ने लॉक डाउन घोषित कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ इस मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में सरकार की लापरवाही समेत कई बातें रखी गई है.

इस दायर याचिका के बारे में याचिकाकर्ता पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता मणि भूषण प्रताप सेंगर ने ईटीवी भारत को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण मामले में बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. इसी कारण से उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

दायर याचिका

सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग
इसके साथ ही अधिवक्ता ने दायर याचिका में कहा है कि सरकार ने बेसहारा लोगों को रहने खाने की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है. इसके साथ-साथ आम जनता के लिए फ्री में सैनिटाइजर मास्क और शहर में अलग-अलग पॉइंट पर वॉश बेसिन और हैंड वॉश की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.

कोरोन जांच को लेकर लैबों की संख्या बढ़ाने की मांग
एडवोकेट मणि भूषण प्रताप सेंगर की जनहित याचिका में उन्होंने सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस जांच के लिए टेस्टिंग किट फ्री में उपलब्ध करवाई जाए. साथ ही कोरोना जांच को लेकर लैबों की संख्या बढ़ाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details