बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में जलजमाव से लोग परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान

दानापुर में जलजमाव से लोग काफी परेशान हैं. इसकी वजह से आए दिन दुघर्टना होने की संभावना बनी रहती है. वहीं अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

danapur
दानापुर में जलजमाव से लोग परेशान

By

Published : Sep 8, 2020, 9:44 PM IST

पटना:दानापुर के नगर परिषद अध्यक्ष के वार्ड संख्या 38 में जलजमाव होने से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है. जिससे लोगों को बीमारी फैलने का भय सता रहा है. रंजन पथ में रहने वाले लोग घुटने भर पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं.

दुर्घटना होने की संभावना
जलजमाव के कारण सड़कों पर गड्डे हो गये हैं. जिससे इस मार्ग से गुजरने से दुघर्टना होने की संभावना बनी रहती है. जलजमाव के कारण पैदल इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है. स्थानीय निवासी सह समाजसेवी और पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता समेत अन्य लोगों ने बताया कि कई बार पटना आयुक्त समेत विभाग के अधिकारियों से शिकायत किये जाने के बाद भी आज तक जल निकासी के लिए नाला का निर्माण नहीं कराया गया है.

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
पूर्व डीजीपी ने बताया कि मुख्य परिषद के वार्ड की स्थिति ऐसी है. नगर के शेष वार्डों की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. लोगों का कहना है कि इस मामले को पार्षद के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों समेत स्थानीय विधायक के समक्ष भी उठाया गया. लेकिन आश्वासन के अलावा किसी ने कुछ नहीं किया.

दानापुर में जलजमाव से लोग परेशान

कई इलाकों में जलजमाव
बता दें मानसून के पूर्व जल निकासी के लिए पार्षद ने करीब डेढ़ करोड़ की राशि से नाला की उड़ाही करायी थी. इसके बाद भी पार्षद के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है. यही हाल छावनी परिषद के लाल कोठी मार्ग, द्रवी लेन मोड़, पीपा पुल मार्ग समेत आदि इलाकों का है.

सड़क पर जमा पानी

क्या कहते हैं अधिकारी
दानापुर नगर परिषद के इलाके में विकास तो जरूर होता है. लेकिन समस्या खत्म नहीं होती है. पार्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि रंजन पथ से जल निकासी के लिए मोटर पपिंग सेट मशीन से जल निकासी की जाती है. उन्होंने बताया कि जल निकासी के लिए करीब एक करोड़ की लागत से नाला निर्माण के लिए योजना बनायी गयी है. जल्द ही नाला निर्माण कराया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details