बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बमबाजी से सहमे लोग, कदमकुआं थाने की टीम मामले की जांच में जुटी

बिहार की राजधानी पटना में रविवार देर रात बम की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम दिखें. कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआटोली चौराहे पर पटेल छात्रावास के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. इस बीच बमबाजी भी हुई.

patna
कदमकुआं थाना क्षेत्र में बमबाजी से सहमें लोग

By

Published : Jan 4, 2021, 2:28 PM IST

पटना:पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआटोली चौराहे पर बमबारी की घटना देर रात हुई. रविवार की देर रात स्थानीय लोग और पटेल छात्रावास के छात्रों में किसी बात को लेकर बेवजह झड़प हुई थी. हालांकि, हल्की-फुल्की ये झड़प स्थानीय लोगों की मदद से शांत करा दिया गया. फिर कुछ घंटे बाद मोटरसाइकल सवार तीन युवक ने चौराहे पर बम पटका और फरार हो गए.

चौराहे पर बारूद बिखरे मिले
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन लोग आये और बम को पटकने के बाद भाग गये. बम की आवाज बहुत तेज थी. बाइक से आए युवकों ने चौराहे पर दो बम पटका और भाग निकले. जहां पे बम पटका गया था, वहां पर बम के बारूद भी बिखरे पड़े मिले हैं.

कदमकुआं थाना क्षेत्र में बमबाजी से सहमें लोग

मामले की जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कदमकुआं थाना की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना में कोई हताहत नहीं है. फिलहाल इस घटना में शामिल युवकों की खोजबीन पुलिस ने तेज कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस इस मामले में शामिल युवकों को पहचानने जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details