पटना: राजधानीके लोगों पर होली की मस्ती सर चढ़कर बोला. विभिन्न चौक चौराहों पर लोग अबीर गुलाल और रंग से सराबोर नजर आए. वहीं लोगों के बीच इस होली में सर्जिकल स्ट्राइक का रंग चढ़ा नजर आया.
इस बार की होली भारतीय सेना के नाम
होली खेल रहे लोगों ने साफतौर से बताया इस बार की होली स्पेशल है. भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर हर हिंदुस्तानी की छाती 56 इंच कर दी है.
होली को लेकर प्रशासन मुस्तैद
राजधानी पटना में होली को लेकर प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. सुरक्षा के मद्देनजर तमाम जिलों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. गडबड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है.
गया में भी होली की धूम
वहीं, गया में होली की धूम मची हुई है. बच्चे और बुढ़े सभी रंगों में सराबोर हैं. महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. घरों में स्वादिष्ट पकवान बनने शुरू हो गए हैं. लोग एक दूसरे के घर पर पहुंचकर होली की बधाई दे रहे हैं. वहीं प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं.