बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा प्रखंड के करीब पांच सौ से अधिक नए मतदाता हैं. जिन्होंने प्रारूप 6 भरकर संबंधित बीएलओ को समर्पित किया था. इसी को लेकर प्रखंड निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्रखंड परिसर में दावे की सुनवाई के लिए शिविर लगाया गया. शिविर में सैकड़ों की संख्या में नए मतदाता प्रखंड कार्यालय पहुंच कर विभिन्न कागजात जमा किया.
जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. इसलिए हमने प्रपत्र छह भरकर अपने बीएलओ को जमा किया है. इसके बाद सोमवार को प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होकर पावती रसीद समेत आधार कार्ड की एक प्रति जमा किया. -सौरभ कुमार झा, स्थानीय
पंचायत चुनावको लेकर कई लोग गलत जानकारी दे रहे थे इसी को लेकर खासकर नए मतदाताओं का साक्ष्य जांच किया गया जो सही पाए जाएंगे उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा और गलत जानकारी देने वाले लोगों का आवेदन रद्द कर दिया. अब देखना है कि कितने लोगों का नाम पंचायत चुनाव बाले नए मतदाता सूची में जुड़ पाता है.-आफताब आलम,बीडीओ
ये भी पढ़ें...गणतंत्र दिवस पर बिहार की भावना कंठ रचेंगी इतिहास, एयरफोर्स की झांकी में आएंगी नजर
बड़ी संख्या में नए मतदाताओं ने भरा प्रपत्र-छह
बताते चलें कि बड़ी संख्या में नए मतदाताओं ने प्रपत्र-छह भरकर जमा किया था. जिसमें फर्जीवाड़ा नहीं हो. इसी को लेकर दावा आपत्ति का शिविर लगाया गया. क्योंकि पंचायत चुनाव को लेकर कम उम्र के लोग भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर आवेदन दिया था. जहां नए मतदाताओं के द्वारा जो प्रपत्र 6 जमा किया गया, इसी को लेकर दावे आपत्ति की सुनवाई में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों की संख्या में लोग टेम्पो, ई-रिक्शा समेत विभिन्न साधन के जरिये प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे.
मूसेपुर के अमित कुमार, खखरुआ के नीरज कुमार साह, हेमा कुमारी खखरुआ, कोरैय बदिया के राजेश महतों, हरखपुरा के कविता देवी समेत विभिन्न लोगों ने बताया कि हम लोग दूर-दराज से विभिन्न साक्ष्य के साथ उपस्थित होकर पावती रसीद जमा किए हैं. इसी को लेकर प्रखंड सभागार में शिक्षक, विकास मित्र समेत कई सरकारी कर्मी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए और त्रुटि सुधार के दिए गए आवेदन के निराकरण में लगे हुए थे.