बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tej Pratap Yadav: 'जैसी बॉलिंग वैसी बैटिंग'.. क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आए तेज प्रताप यादव, जेपी नड्डा को खूब सुनाया

ICC World Cup 2023 का गुरुवार यानी 5 अक्‍टूबर से आगाज हो गया है. भारत की मेजबानी में खेला जा रहा क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 19 नवंबर तक चलेगा. बिहार में राजनेताओं पर भी इसका खुमार चढ़ गया है. शुक्रवार को लालू के बड़े बेटे व वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी क्रिकेट के मैदान में उतरे और चौके-छक्के की बरसात कर दी. साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर भी तीखा हमला बोला (Tej Pratap Yadav attack on jp nadda). पढ़ें पूरी खबर

खेल के मैदान में तेज प्रताप यादव
खेल के मैदान में तेज प्रताप यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 6:45 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 11:09 PM IST

तेज प्रताप यादव

पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने मैदान पर क्रिकेट खेलते नजर आए. उन्होंने मैदान के चारों पर खूब चौके-छक्के लगाए. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि, बिहार आएंगे और लालू परिवार पर टिप्पणी नहीं करेंगे तो रोजी-रोटी कैसे चलेगा?.

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav वाकई में कमाल हैं.. वो तो जानवरों से भी बात करते हैं.. विश्वास नहीं होता है तो ये VIDEO देख लीजिए

जेपी नड्डा पर भड़के तेज प्रताप यादव :पटना चिड़ियाघर में आयोजित खेलकूद कार्यक्रम में पहुंचे तेज प्रताप यादव ने पहले बल्ला थामा, खूब चौके-छक्के लगाए. इसके बाद रस्सी खींच प्रतियोगिता में हाथ आजमाया. इस दौरान जब थोड़ा सुस्ताए तो पत्रकारों ने सवाल पूछ लिया. कल जेपी नड्डा बिहार आए थे, लालू परिवार पर निशाना साधा था. जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि, ''वो (बीजेपी) इसलिए टारगेट करते है, क्योंकि लालू परिवार से उनकी रोजी रोटी चलती है, हम उनकी रोजी रोटी पर रोक नहीं लगाना चाहते है.''

''उनके (जेपी नड्डा) दौरे से कुछ फर्क नहीं पड़नेवाला. बीजेपी ने महंगाई बढ़ा दी, हर सामान पर टैक्स लगा दिया, गरीब के पैसे की लूट मचा रखी है.''- तेज प्रताप यादव, वन पर्यावरण मंत्री

तेज प्रताप यादव ने जेडी नड्डा को खूब सुनाया

'बचौल पर FIR होना चाहिए' :वहीं जातीय गणना रिपोर्ट पर छिड़ी राजनीतिक बहस के बीच बिहार को हिंदू राज्य बनाने की मांग को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि ''हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई. लेकिन इनके (हरिभूषण ठाकुर बचौल) बयान से आप अंदाजा लगा सकते है कि देश को खासकर बिहार को इन जैसे लोगों ने तोड़ने का काम किया है. इनके बयान को मैं खारिज करता हूं. ऐसे लोगों पर मुकदमा होना चाहिए."

क्रिकेट खेलते तेज प्रताप

क्या कहा था हरिभूषण ठाकुर बचौल ने? : मधुबनी जिले की बिस्फी सीट से विधायक और बीजेपी के फायरब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने गुरुवार को कहा था कि बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट है कि बिहार हिंदू बहुल राज्य है, उन्होंने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में 82 फीसदी जनसंख्या हिंदुओं की हैं. इसलिए बिहार को हिंदू राज्य घोषित करना चाहिए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाख भी सबसे ज्यादा हिदुओं को मिले.

रस्सी खींच प्रतियोगिता में हाथ आजमाते तेज प्रताप

''राज्य में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. कटिहार, अररिया, किशनगंज, दरभंगा, मधुबनी, बेतिया, जैसे जिलों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं. इसलिए यहां विशेष अभियान चलाया जाए.''- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

पटना जू का 50वां स्थापना दिवस :बता दें कि पटना जू का 50वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर वन पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसी कड़ी में 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह अंतिम समारोह के रूप में मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: राजनीति ही नहीं सोशल मीडिया पर छाए हैं तेजस्वी-तेज प्रताप, किसी स्टार से कम नहीं है फॉलोअर्स

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: मंत्री तेजप्रताप यादव का ठेठ देहाती अंदाज, गाय का दूध निकालते दिखे

ये भी पढ़ें: सम्राट.. साहब का हंसकर स्वागत करो.. और वो मंत्री तेज प्रताप को देखकर मुंह फेर लिया

ये भी पढ़ें: Tej Pratap : 'आपको फोन लगाते हैं तो आप उठाते क्यों नहीं हैं.. आज तो आपकी नौकरी गई'

Last Updated : Oct 6, 2023, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details