पटना :देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है. बिहार में लॉक डाउन का सातवां दिन है. इसका असर राजधानी पटना के सड़कों पर देखने को मिल रहा है.
अक्सर आपलोग पुलिसकर्मियों को आम जनता को धमकाते, पीटते और बदसलूकी करते देखा है. लेकिन सोमवार को पटना के डाकबंगला चौराहा पर पुलिसकर्मियों ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि कृपया नियमों का पालन करें और घर पर ही बैठें.
'घरों से निकलने से करें परहेज'
साथ ही पटना पुलिस ने लोगों से अपील किया कि लॉक डाउन का पालन करें. करोना जैसी बीमारियों से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. अपने घरों से जरूरी कार्य ना हो तो निकलने से परहेज करें. वहीं, डाक बंगला चौराहा पर मौजूद दरोगा शिवनारायण सिंह ने बताया कि तरह-तरह के हथकंडे अपनाने के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिस वजह से हमलोग हाथ जोड़कर लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि अपने घरों से निकलने से परहेज करें.
वहीं, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का असर कुछ दिख रहा है. लेकिन पूर्ण रूप से नहीं दिख रहा है.