बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना नगर निगम के 12 सफाई निरीक्षक निलंबित, छह टीमों का गठन कर कूड़ा उठाव का काम शुरू

हड़ताल के समर्थन में कार्य का बहिष्कार कर रहे स्थायी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से काम पर लौटने एवं अपने क्षेत्र में सफाई कार्य सम्पन्न कराने का आदेश दिया गया. आदेश का उल्लंघन करते हुए बांकीपुर अंचल के कुल 12 सफाई निरीक्षक ड्यूटी से गायब रहे. इनपर कार्रवाई की गई है.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम

By

Published : Feb 8, 2020, 1:42 AM IST

पटना :पटना नगर निगम द्वारा शुक्रवार को विभिन्न अंचलों में कुल छह टीमों का गठन कर कूड़ा उठाव का कार्य शुरू कर दिया गया. 12 स्थायी मजदूर, 31 स्थायी सफाई निरीक्षक, 05 सफाई पर्यवेक्षक के अलावा आउटसोर्सिंग एजेंसी से प्राप्त 41 मजदूर, 09 सफाई पर्यवेक्षक एवं 33 ड्राइवर समेत कुल 133 कर्मियों द्वारा सफाई व्यवस्था बहाल करने की कोशिश की जा रही है.

गत पांच फरवरी को हुई निगम पर्षद की विशेष बैठक में हड़ताल कर रहे दैनिक कर्मियों की अधिकतर मांगें सर्वसम्मति से पास हुईं जिसके बाद महापौर एवं उप महापौर द्वारा कर्मियों से काम पर लौटने की अपील की गई. वहीं, हड़ताल के समर्थन में कार्य का बहिष्कार कर रहे स्थायी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से काम पर लौटने एवं अपने क्षेत्र में सफाई कार्य सम्पन्न कराने का आदेश दिया गया. आदेश का उल्लंघन करते हुए बांकीपुर अंचल के कुल 12 सफाई निरीक्षक ड्यूटी से गायब रहे. इन सभी के खिलाफ अनुशास्नात्मक कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त ने इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

ये सफाई निरीक्षक किए गए निलंबित

  1. सतीश मिश्रा (वार्ड संख्या 36)
  2. प्रकाश कुमार (वार्ड संख्या 38)
  3. राम कुमार (वार्ड संख्या 39)
  4. अमर कुमार (वार्ड संख्या 40)
  5. बबलू प्रसाद (वार्ड संख्या 41)
  6. दीना प्रसाद (वार्ड संख्या 42)
  7. दीपक कुमार (वार्ड संख्या 43)
  8. दशरथ कुमार (वार्ड संख्या 47)
  9. परितोष कुमार (वार्ड संख्या 48)
  10. बिनोद कुमार (वार्ड संख्या 49)
  11. श्रीकांत (वार्ड संख्या 50)
  12. लालजी मांझी (वार्ड संख्या 51)

कार्यपालक पदाधिकारी, बांकीपुर अंचल को निलंबित किए गए सभी सफाई निरीक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने एवं अपर नगर आयुक्त (स्थापना) को विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उपरोक्त सभी 12 वार्डों में उपलब्ध सफाई पर्यवेक्षकों (सुपरवाइजर) को सफाई निरीक्षक का प्रभार दिया गया है.

  • जिला प्रशासन के सहयोग से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की उपस्थिति एवं पटना नगर निगम के पदाधिकारीयों की निगरानी में सभी अंचलों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details