पटना :पटना नगर निगम द्वारा शुक्रवार को विभिन्न अंचलों में कुल छह टीमों का गठन कर कूड़ा उठाव का कार्य शुरू कर दिया गया. 12 स्थायी मजदूर, 31 स्थायी सफाई निरीक्षक, 05 सफाई पर्यवेक्षक के अलावा आउटसोर्सिंग एजेंसी से प्राप्त 41 मजदूर, 09 सफाई पर्यवेक्षक एवं 33 ड्राइवर समेत कुल 133 कर्मियों द्वारा सफाई व्यवस्था बहाल करने की कोशिश की जा रही है.
गत पांच फरवरी को हुई निगम पर्षद की विशेष बैठक में हड़ताल कर रहे दैनिक कर्मियों की अधिकतर मांगें सर्वसम्मति से पास हुईं जिसके बाद महापौर एवं उप महापौर द्वारा कर्मियों से काम पर लौटने की अपील की गई. वहीं, हड़ताल के समर्थन में कार्य का बहिष्कार कर रहे स्थायी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से काम पर लौटने एवं अपने क्षेत्र में सफाई कार्य सम्पन्न कराने का आदेश दिया गया. आदेश का उल्लंघन करते हुए बांकीपुर अंचल के कुल 12 सफाई निरीक्षक ड्यूटी से गायब रहे. इन सभी के खिलाफ अनुशास्नात्मक कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त ने इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.