पटना: बिहार की राजधानी पटना में छठ पूजा को लेकर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने गंगा नदी के छठ घाटों का निरीक्षण (Patna commissioner inspected Chhath Ghats ) किया. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने घाटों की साफ-सफाई और व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही छठ घाटों को सुरक्षित करने और हर तरह की सुविधा बहाल कराने का निर्देश दिया. उन्होंने छठ घाटों पर तल रही अन्य तैयारियों का भी जायजा लिया और काम को समय से पूरा करने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः'पटना छठ घाटों पर मौजूद होगी सभी सुविधाएं', कमिश्नर का निरीक्षण के दौरान दावा
घट रहा है गंगा का जलस्तरः कमिश्नर कुमार रवि ने कहा कि गंगा नदी का जल-स्तर घट रहा है. जल संसाधन विभाग स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. सभी विभागीय पदाधिकारी तेजी से काम कर रहे हैं. उन्होंने नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात, विद्युत, आपदा प्रबंधन सहित सभी संबद्ध पदाधिकारियों को आपस में समन्वय सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य ससमय काम संपन्न करने का निर्देश दिया.
घाट जाने वाले रास्ते पर हो समुचित प्रकाश:आयुक्त कुमार रवि ने निर्देश दिया कि घाट का एप्रोच रोड पूर्णतः साफ, सुचारू और सुगम रहना चाहिए. ताकि, घाट तक आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि अंडरपास में पानी नहीं रहना चाहिए. छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्ता होना चाहिए. घाट जाने वाले रास्तों और छठ घाटों पर साफ-सफाई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाए. इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था पर भी समुचित ध्यान दें.
दीघा के छठ घाट पर पहुंचे थे कमिश्नर : आयुक्त कुमार रवि ने उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, अचूक सुरक्षा व्यवस्था तथा सुदृढ़ यातायात-प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने दीघा स्थित गंगा नदी के छठ घाटों व गेट नं. 93 घाट का निरीक्षण किया. आयुक्त, पटना प्रमंडल कुमार रवि के साथ गुरुवार को छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर नवीन कुमार, सेक्टर पदाधिकारी अमिताभ सिन्हा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा सिंहा और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
"घाट का एप्रोच रोड पूर्णतः साफ, सुचारू और सुगम रहेगा. ताकि, घाट तक आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. छठ घाटों पर साफ-सफाई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाए. इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था हो. इन बातों को लेकर निर्देश दिया गया है"- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना