पटना: एम्स पटना में सोमवार को चार लोगों की मौत कोरोना से हो गई. एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के इसकी पुष्टि की है. मृतकों में जहानाबाद के नवल किशोर, सुपौल के अशोक कुमार सिंह, कोतवाली के राम निवास अग्रवाल और सहरसा के जनक लाल पासवान शामिल हैं.
पटना एम्स में कोरोना से 4 लोगों की मौत, 517 नए मरीजों की पुष्टि
एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 28 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. बिहार में कोरोना के 517 नए मरीज मिले हैं. अब तक कोरोना के 220461 मरीज ठीक हुए हैं.
''एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 28 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 7 लोगों ने कोरोना को मात दी है, इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स में कुल 152 कोरोना मरीज इलाजरत हैं''-संजीव कुमार, कोरोना नोडल अधिकारी, पटना एम्स
517 नए पॉजिटिव मिले
सोमवार को बिहार में कोरोना के 517 नए मरीज मिले. अब तक कोरोना के 220461 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5782 है. राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 96.93 है. सोमवार को कोरोना के 597 मरीज स्वस्थ्य हुए. पटना जिले में सोमवार को 181 नए कोरोना मरीज मिले. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39361 हो गई है. इनमें से 37410 ठीक हो चुके हैं. 1652 एक्टिव केस हैं.