पटना: लॉकडाउन थ्री की मियाद आज यानी रविवार को खत्म होने वाली है. चौथे चरण की घोषणा होने से पहले राजधानी में आवागमन सामान्य होता दिख रहा है. पटना के बेली रोड में लोग आम दिनों की तरह सड़कों पर आवाजाही करते दिखे. हालांकि सड़कों पर पुलिस अभी भी सख्ती दिखा रही है.
लॉकडाउन-4 की घोषणा से पहले पटना में सामान्य दिख रही है यातायात सेवा
लॉकडाउन-3 की मियाद आज यानी रविवार को खत्म होने वाली है. अभी तक चौथे लॉकडाउन की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन पटना में यातायात व्यवस्था सामान्य दिख रही है.
राजधानी पटना के कंटेनमेंट जोन में हालांकि अभी भी घेराबंदी है. कई रास्ते बंद किए गए हैं. जिला प्रशासन ने वहां यातायात को पूरी तरह से बंद कर रखा है, लेकिन बेली रोड के खाजपुरा क्षेत्र को छोड़कर सभी जगहों पर रविवार को लोगों की अधिक आवाजाही देखने को मिल रही है. अन्य दिनों की अपेक्षा मार्केट में भी भीड़ दिख रही है. लोग अभी से ही लॉकडाउन 4 में होने वाली छूट को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं.
बिहार में 1178 कोरोना केस
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का केस लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक प्रदेश में 1178 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, लॉकडाउन 3 रविवार को खत्म होने वाला है. अगले लॉकडाउन के लिए सरकार की ओर से अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है.