दरभंगा: जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव की तबीयत अचानक खराब हो गयी है. तीन दिन से बुखार होने के कारण अल्ट्रासाउंड की जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में पप्पू यादव (Jap Chief Pappu Yadav) की किडनी के बगल में स्टोन बड़ा होने के कारण इंफेक्शन 20 हजार से ज्यादा हो गया है. उनका स्वास्थ्य गुरुवार रात से ही खराब हो रहा था.
इसे भी पढ़ें:JAP कार्यकर्ताओं का अररिया में प्रदर्शन, कहा- पप्पू यादव को जल्द रिहा करे सरकार
बता दें कि इससे पहले भी जाप सुप्रिमो की तबीयत बिगड़ चुकी है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल बोर्ड ने उन्हें पटना भेजने की सिफारिश की थी. उस वक्त ही मेडिकल रिपोर्ट में बताया था कि पप्पू यादव के किडनी में स्टोन है. लिपिड प्रोफाइल भी बढ़ा हुआ है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:DMCH से पप्पू यादव को किया जा सकता है रेफर, कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे JAP सुप्रीमो
बता दें कि पप्पू यादव को पटना पुलिस ने उनके पटना स्थित आवास से लॉकडाउन नियमों के उल्लघंन के आरोप में हिरासत में लिया था. बाद में मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में वर्ष 1989 में दर्ज एक मामले में फरार रहने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार करके मधेपुरा पुलिस को सौंप दिया गया था. वहीं अदालत के माध्यम से इस मामले की सुनवाई के बाद पप्पू यादव को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में सुपौल जिले के बीरपुर में बने क्वारंटाइन उपकारा में भेज दिया गया था. गिरफ्तारी के बाद ही पप्पू यादव अपनी बामारियों का हवाला देते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गये थे. बाद में उन्हें डीएमसीएच में रेफर किया गया था.