पटना :राजधानी के ज्ञान भवन में बीजेपी ने एनआरबी सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में बिहार से जुड़ी कई देसी और विदेशी हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे भोजपुरी सह तेलुगू फिल्म कलाकार पंकज केसरी और मैथिली गायिका अनामिका झा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बिहार में काफी बदलाव हुआ है. उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए बीजेपी का धन्यवाद देते हुए सरकार से बिहार में फिल्म सिटी बनाने की मांग की है.
बिहार के रहने वाले भोजपुरी और तेलुगू फिल्म कलाकार पंकज केसरी ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों के लिए बिहार में काफी कुछ संभावनाएं हैं. दूसरे राज्यों की तरह बिहार सरकार भी अगर नीति बनाए और फिल्म सिटी का निर्माण हो, तो फिल्म उद्योग भी काफी आगे बढ़ सकता है. उन्होंने बताया कि आज वो इस सम्मेलन में आए, तो काफी दिन बाद उन्होंने लिट्टी चोखे का स्वाद चखा. अगर बिहार में फिल्म इंड्रस्टी डेवलप होगी, तो इससे सहूलियत मिलेगी. हमारी पहचान को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने साफ कहा कि भोजपुरी की इंड्रस्टी को डेवलप करने की जरूरत है.