बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेड न्यूज पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर, सोशल मीडिया की भी होगी मॉनिटरिंग

लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवार आयोग द्वारा निर्धारित राशि से अधिक पैसा खर्च करते हैं, तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं दुसरी ओर प्रत्याशी द्वारा मीडिया या सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार पर पैनी नजर रखी जा रही हैं.

By

Published : Mar 29, 2019, 9:43 PM IST

पटनाः लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियों ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. वहीं चुनाव आयोग के निर्देश पर निष्पक्ष मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है.

जहां एक ओर लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवार आयोग द्वारा निर्धारित राशि से अधिक पैसा खर्च करते हैं, तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं दुसरी ओर प्रत्याशी द्वारा मीडिया या सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार पर पैनी नजर रखी जा रही हैं. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिटरिंग कमिटी का गठन किया है. यह कमिटी पूरे मामले पर अपनी निगरानी रखेगी.

निर्वाचन पदाधिकारियों ने पूरी कर ली तैयारियां

निर्वाचन कार्यालय से लेनी होगी अनुमति
वहीं अगर उम्मीदवार न्यू़ज चैनल,न्यूज पेपर,या सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करना चाहते हैं. उसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से अनुमति लेनी होंगी. जहां प्रत्याशियों को प्रचार से संबंधित दस्तावेज और सीडी जमा कराकर सर्टिफिकेट लेना होगा. इसके बाद प्रसार की अनुमति दी जाएंगी. वहीं इस प्रचार प्रसार में खर्च किये गए राशि को भी उम्मीदवारों को निर्धारित राशियों में जोड़ा जाएगा.

कार्यकर्ताओं में जोश की कमी नहीं
बहरहाल, चुनाव आयोग के सख्ती से उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं में जोश अभी कम दिख रहा है. लेकिन जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आएंगी कार्यकर्त्ताओ में जोश भी दिखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details