पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 541 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसको लेकर सरकार काफी अलर्ट है. कोरोना संक्रमण मरीज के इलाके को जिला प्रशासन पूरी तरह से सील कर दे रहा है. पटना के राजा बाजार में बुधवार की शाम को एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
पटना के राजा बाजार में फिर एक महिला मिली कोरोना संक्रमित, एरिया बना हॉट स्पॉट
पटना के राजा बाजार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस इलाके में फिर एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. जिससे यहां के लोग दहशत में हैं. जिला प्रशासन ने इस इलाके की सभी दुकानों को बंद करवा दिया है.
पटना के राजा बाजार इलाके में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. प्रशासन इस पूरे इलाके को लेकर काफी सतर्क है. यहां पिछले कई दिनों से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला प्रशासन के साथ इस इलाके में डोर टू डोर सर्वे का काम कर रही है, जिससे इस इलाके में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. जिला प्रशासन ने पटना के कुछ दुकानों को खोलने के लिए परमिशन दिया है. गुरुवार से कुछ और दुकानें खुलेंगी. लेकिन जिला प्रशासन ने जिस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, वहां की दुकानें बंद रहेंगी.