पटनाः पूरे विश्व में करोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. बिहार के सभी जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया है. लेकिन राजधानी में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. सड़कों पर वाहन के साथ लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
पटना में नहीं दिख रहा लॉक डाउन का असर, सामान स्टोर करने में जुटे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक दिवसीय जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था. जिसका राजधानीवासियों ने बखूबी से पालन किया. लेकिन आज लॉक डाउन को लेकर लोगों में इस बात का डर है कि आने वाले दिनों में भी यही स्थिति रहने वाली है.
31 मार्च तक लॉक डाउन
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का निर्देश जारी किया है. वहीं, पटना की सड़कों पर जनता सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाती दिख रही है. यहां सड़कों पर धड़ल्ले से ऑटो रिक्शा, ठेला और अन्य वाहन चल रहे हैं. सरकार ने लॉक डाउन से पेट्रोल पंप, मेडिकल दुकान, किराना दुकान, दूध की दुकानों को अलग रखने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद भी लोगों में सतर्कता देखने को नहीं मिल रही है.
एक दिवसीय जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक दिवसीय जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था. जिसका राजधानीवासियों ने बखूबी से पालन किया. लेकिन आज लॉक डाउन को लेकर लोगों में इस बात का डर है कि आने वाले दिनों में भी यही स्थिति रहने वाली है. इसको लेकर लोग अपने घरों में जरूरी सामानों को स्टोर करने में जुट गए हैं.