पटना: कांग्रेस में लंबे इंतजार के बाद आखिकार सोनिया गांधी को अध्यक्ष चुन लिया गया. इस फैसले को लेकर राजधानी के सदाकत आश्रम में जश्न देखने को नहीं मिला. इस फैसले के बाद रविवार को सदाकत आश्रम में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुना गया. लेकिन राजधानी में इस फैसले का उत्साह देखने को नहीं मिला. इस फैसले के बाद रविवार को सदाकत आश्रम में सन्नाटा रहा. वहां ना कोई कांग्रेस नेता नजर आए ना ही कोई कार्यकर्ता.
सदाकत आश्रम में सन्नाटा पर एक रिपोर्ट राहुल गांधी ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही पार्टी नए अध्यक्ष पद के लिए मंथन कर रही थी. कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार अध्यक्ष कोई गांधी परिवार का बाहरी व्यक्ति होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पार्टी की एकजुटता पर सवाल
वहीं, शनिवार को लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को चुन लिया गया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद सोनिया गांधी के नाम पर मुहर लग गई. लेकिन प्रदेश कार्यलय में सन्नाटा पार्टी की एकजुटता पर सवाल खड़ा कर रहा है.