बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बीजेपी प्रदेश इकाई में फेरबदल, सिद्धार्थ शंभू समेत 3 नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी

जदयू के बाद बिहार में अब भाजपा ने भी संगठन में फेरबदल किया है. भाजपा प्रदेश इकाई में तीन नेताओं को जगह मिली है. इस फेरबदल में सिद्धार्थ शंभू को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि बेबी कुमारी को पार्टी का प्रदेश महामंत्री बना दिया गया है.

raw
raw

By

Published : Jun 25, 2021, 3:17 PM IST

पटना:जदयू के बाद भाजपा (BJP) ने भी संगठन में फेरबदल किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने संगठन में काम कर रहे तीन नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है. जनक राम को मंत्री बनाए जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन में ये फेरबदल किया है.

ये भी पढ़ें:पटना के कोर्ट में हाजिर होंगे राहुल गांधी? BJP नेता ने किया दावा

सिद्धार्थ शंभू को मिला प्रमोशन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पत्र जारी कर संगठन में काम कर रहे नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसा इसलिए भी किया गया क्योंकि प्रदेश महामंत्री जनक राम मंत्रिमंडल में शामिल किए गए थे. जिसके बाद से संगठन में फेरबदल की संभावना दिख रही थी. इस नए फेरबदल के साथ ही प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभू को प्रमोशन मिला है. सिद्धार्थ शंभू को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:कहीं LJP टूटने पर भी खाली हाथ न रह जाएं नीतीश, BJP के साथ जा सकते हैं पारस

बेबी कुमारी बनी प्रदेश महामंत्री
बेबी कुमारी पहले प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थी. उन्हें अब पार्टी का प्रदेश महामंत्री बना दिया गया है. इसके अलावा नवनिर्वाचित विधायक अनिल राम को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. आपकों बता दें कि अनिल राम बीपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के कारण सुर्खियों में आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details