पटना: घर में जनता और पुलिस के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने के लिए तथा अपराध पर नियंत्रण करने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिस का नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 14432 पर आप पूरे बिहार में किसी भी बड़े अपराधी घटना की सूचना दे सकते हैं. इमरजेंसी होने पर डायल 112 पर ही कॉल करें.
यह नंबर 24×7 काम करेगा: बता दें कि बिहार में कुछ दिन पहले ही डायल 112 का शुभारंभ किया गया है. जिस पर अपराध और घरेलू हिंसा पर नियंत्रण किया जा सके. अब बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा 14432 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इससे पूरे देश के लोग जुड़ेंगे. आने वाले समय में पुलिस मुख्यालय का यही प्रयास है कि पूरे देश के लोग इससे जुड़ जाएं. वहीं यह नंबर 24×7 काम करेगा.
लोगों की शिकायत दर्ज होगी: इस नंबर पर आपराधिक घटनाओं और असामाजिक तत्वों की सूचना दी जा सकती है. पुलिस मुख्यालय द्वारा उनका नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. एडीजी ने बताया कि यह इमरजेंसी कंप्लेंट नंबर नहीं है. इमरजेंसी में 112 पर कॉल किया जाए. बड़ी आपराधिक घटनाओं की जानकारी देने के लिए 14432 को डायल करना होगा.