पटना:बिहार विधान परिषद के पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हुई संपन्न हो चुकी है. टीम भावना से सभी अधिकारियों और कर्मियों ने पूरी पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्ठा से काम को अंजाम दिया है. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने मतगणना कार्य से जुड़े तमाम अधिकारियों और कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद दिया.
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना संपन्न, नीरज कुमार जीते
विधान परिषद के पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना खत्म हो चुकी है. प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने मतगणना कार्य से जुड़े तमाम अधिकारियों और कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद दिया.
निर्वाची पदाधिकारी और प्रेक्षक ने मतगणना कार्य की लगातार मानिटरिंग की. निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त प्रेक्षक सह प्रधान सचिव शिक्षा विभाग संजय कुमार अग्रवाल ने मतगणना केंद्र पर लगातार तैनात रहे और निगरानी भी की.
इतने घंटे हुई मतगणना
बता दें कि सभी प्रत्याशियों ने मतगणना कार्य के सफल और सुचारु संचालन को सराहनीय और संतोषप्रद बताया. 12 नवंबर को सुबह 8 बजे से आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर केंद्र पर शुरू हुई मतगणना का कार्य निर्वाध रूप से 13 नवंबर के सुबह 7:30 बजे खत्म हुआ. जिसमें कुल 14 प्रत्याशियों के लिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व और एकल संक्रमणीय मत पद्धति के अनुसार मतगणना का कार्य पूर्ण हुआ.
इतने मतों के अंतर से हुई जीत
अंतिम चक्र में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले नीरज कुमार विजयी घोषित हुए. नीरज कुमार को 20948 मत प्राप्त हुए, जबकि आजाद गांधी को 12696 मत प्राप्त हुए. दोनों निकटतम प्रत्याशियों के बीच 8252 मतों का रहा अंतर. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने विजयी प्रत्याशी नीरज कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान किया.