बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA और JDU नेताओं ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले- फ्लोर टेस्ट से होगा खुलासा

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और इस फैसले से ही कल सबकुछ साफ हो जाएगा.

NDA and JDU leaders
NDA and JDU leaders

By

Published : Nov 26, 2019, 2:19 PM IST

पटना:महाराष्ट्र मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का एनडीए नेताओं ने स्वागत किया है. वहीं जदयू ने भी फैसले का स्वागत किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुधवार को दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

एनडीए और जदयू नेताओं ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

एनडीए और जदयू ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
दरअसल, महाराष्ट्र सियासत के उठापटक पर कोर्ट के फैसले को लेकर एनडीए नेताओं ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही थी. अब कोर्ट के फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं बुधवार को फ्लोर टेस्ट पर सब सिद्ध हो जाएगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जदयू ने भी स्वागत किया है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र सियासत पर कोर्ट के फैसले का RJD और कांग्रेस ने किया स्वागत, कल होगा फ्लोर टेस्ट

फ्लोर टेस्ट के बाद ही खुलेगा राज
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और इस फैसले से ही कल सबकुछ साफ हो जाएगा. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने अपनी जीत का दावा किया है, संजय सरावगी ने कहा है कि महाराष्ट्र में हर हाल में हमारी सरकार बनेगी और हम फ्लोर पर बहुमत साबित करने में कामयाब होंगे. बता दें कि इससे पहले आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था. उन्होंने भी कहा कि बुधवार को फ्लोर टेस्ट के बाद ही सबकुछ पता चल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details