पटना (मसौढ़ी): जिले में शांतिपूर्ण तरीके से एमएलसी का चुनाव संपन्न हुआ. मसौढ़ी प्रखंड मे 51%, धनरूआ प्रखंड में 53% और पुनपुन प्रखंड में 59% मतदान हुआ. बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर मसौढ़ी में चार मतदान केंद्र बनाये गये थे.
मसौढ़ी में 64% मतदान
जिसमें तीन मतदान केंद्र स्नातक निर्वाचन और एक मतदान केंद्र शिक्षक निर्वाचन के लिए बनाया गया था. जबकी शिक्षक निर्वाचन में मसौढ़ी में 64%, धनरूआ में 75%, और पुनपुन में 65% मतदान हुआ है.
मतदान केंद्र संख्या और कुल वोट
मसौढ़ी प्रखंड :
- बूथ संख्या 15
- कुल वोटर- 634
- 326 वोट पड़े
- 51.42%