पटनाः बिहार में विपक्ष लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है. सत्ता पक्ष के लोग इसको लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हैं. लेकिन जदयू के अंदर ही विधायक नीतीश कुमार से शराब की खुलेआम बिक्री को लेकर शिकायत करने लगे हैं. जदयू विधानमंडल दल की बैठक में परबत्ता के विधायक डॉ. संजीव ने इस मामले को उठाया और मुख्यमंत्री से कहा कि अब स्थिति गंभीर हो गई है. शराब की होम डिलीवरी हो रही है. शराब के धंधे में लगे लोग मालामाल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो सूचना दें. करवाई करेंगे और आप भी समझाने की कोशिश कीजिए.
ये भी पढ़ें- ये बिलकुल सच है...पांच बार के सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर
सत्ताधारी नेता ने भी की शिकायत
बिहार में शराबबंदी के 4 साल से अधिक हो रहे हैं पूर्ण शराबबंदी को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े होते रहे हैं. विपक्ष लगातार कहता रहा है कि खुलेआम बिक्री हो रही है और होम डिलीवरी तक की जा रही है. शराब के धंधे में लगे लोगों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, यहां तक विपक्ष कहता रहा है. लेकिन अब यही बात सत्ताधारी दल जदयू के विधायक भी कहने लगे हैं.