पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. लखीसराय में बीजेपी का कार्यक्रम है और वह उसी में शामिल होंगे. यह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का संसदीय क्षेत्र है और एक तरह से ललन सिंह के बहाने नीतीश कुमार को घेरने की अमित शाह की तैयारी है. ऐसे में अमित शाह के दौरे पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री भी आ जाएंगे तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का क्षेत्र गडबड़ाने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें : Bihar Politics : मिशन 2024 के लिए भाजपा ने बदला गेम प्लान, निशाने पर लालू की जगह नीतीश
'अमित शाह से सवाल करेगी जनता': मंत्री श्रवण कुमार ने कहा किजनता तैयार है. उनसे पूछेगी साल में दो करोड़ नौकरी देने का क्या हुआ, महंगाई का क्या हुआ, लोग पूछेंगे कि आप देश में नफरत का जो बीज बो रहे हैं. उससे समाज और देश नहीं चलता है. इस पर अमित शाह के पास क्या जवाब है. श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं तो दे दो राम दिला दो राम, फिर से भारत सरकार की गद्दी दिला दो राम. इस बार गद्दी मिलने वाली नहीं है. देश की जनता सब देख रही है और 2024 में देश को बीजेपी से मुक्त करेगी.
"प्रधानमंत्री भी आ जाएंगे तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का क्षेत्र गडबड़ाने वाला नहीं है. मित शाह आ रहे हैं तो दे दो राम दिला दो राम, फिर से भारत सरकार की गद्दी दिला दो राम. इस बार गद्दी मिलने वाली नहीं है. देश की जनता सब देख रही है"- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास
लगातार बिहार दौरे पर अमित शाह : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से अमित शाह का लगातार कार्यक्रम हो रहा है. पहले सीमांचल में कार्यक्रम हुआ. फिर चंपारण और पटना में भी कार्यक्रम हो हुआ. इसके बाद नवादा में भी कार्यक्रम हो चुका है और अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र मुंगेर में कार्यक्रम हो रहा है. इसके कारण कहीं ना कहीं जदयू खेमे में बेचैनी बढ़ गई है और इसलिए अमित शाह पर सीधा हमला जदयू नेताओं की ओर से हो रहा है.