पटना: बिहारविधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नेताओं की ओर से चुनावी वादों का सिलसिला जारी हो गया है. सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्यच योजना पार्ट-2 लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने 10 युवाओं को सरकारी नौकर देने का वादा किया है. हालांकि तेजस्वी यादव की इस घोषणा पर जेडीयू के नेता निशाना भी साधने लगे हैं.
तेजस्वी के वादे पर JDU का तंज- रोजगार सृजन करना उनकी संपत्ति अर्जन का एक मात्र साधन
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे पर बीजेपी और जेडीयू के नेता तंज कस रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव रोजगार को लेकर गुनहगार थे. रोजगार सृजन करना उनके संपत्ति अर्जन का एक मात्र साधन है.
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि रोजगार सृजन करना उनके संपत्ति अर्जन का एक मात्र साधन है. लालू प्रसाद यादव रोजगार को लेकर गुनेहगार थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव ने यह क्यों नहीं लिखवाया कि नौकरी के बदले जमीन भी लिखवाएंगे. लालू यादव और उसके परिवार ने तो फुलवरिया के लोगों तक को नहीं छोड़ा.
रोजगार देने के नाम पर सियासत
इसके अलावा नीरज कुमार ने हमला करते हुए कहा कि 15 साल के आरजेडी शासन काल में कितने लोगों को नौकरी दिया गया. इसका भी ब्लूप्रिंट दे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगारी के मुद्दे और रोजगार देने के नाम पर खूब सियासत हो रही है.