पटना:बिहार में मानसून ( Monsoon In Bihar ) अभी सक्रिय है. हालांकि, पहले के मुकाबले सक्रियता में थोड़ी कमी दिख रही है. मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्य है. पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. राज्य के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में अलर्ट जारी, जानिए कहां-कहां हो सकती है भारी बारिश
ऑरेंज अलर्ट जारी
बिहार के वाल्मीकि नगर में 8 मिलीमीटर, चेनारी 7 मिलीमीटर, बीरपुर 6 मिलीमीटर, इंद्रपुरी 5 मिलीमीटर, बगहा और भीमनगर 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. झारखंड और पड़ोस में स्थित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. जिसके प्रभाव के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में वज्रपात और तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.