पटना:प्रदेश की राजनीति में पढ़े लिखे युवाओं और महिलाओं को आगे लाने के उद्देश्य से आम जनता पार्टी राष्ट्रीय (Aam Janata Party Rashtriya) ने रविवार को इनकम टैक्स चौराहा स्थित पंचायत समिति भवन से पार्टी का स्नातक और स्नातकोत्तर सदस्यता ग्रहण समारोह शुरू किया. इस मौके पर एजेपीआर अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी (AJPR President Vidyapati Chandravanshi) ने बताया कि 200 से अधिक स्नातक और स्नातकोत्तर कर चुके युवक और युवतियों को पार्टी की सदस्यता का प्रमाण पत्र सौंपा गया.
ये भी पढ़ें: पहले MLC चुनाव.. और अब बोचहां उपचुनाव में RJD की जीत, तेजस्वी की रणनीति ने बढ़ा दी NDA की चुनौती
राजनीति में युवा वर्ग की कमी: इस मौके पर विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि जिस तरह से बिहार में जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटकर वोट की राजनीति हो रही है. इन सभी बातों से युवा वर्ग को सतर्क होने की जरूरत है. राजनीति में योग्यता को बढ़ावा देने वाली राजनीति ही होनी चाहिए और जाति धर्म और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी समाज हित का कार्य नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी छात्रों की समस्या शिक्षित वर्ग के लिए रोजगार की समस्या गरीब वर्ग के लिए महंगाई की समस्या जैसे मुद्दों की बात करती है लेकिन आज के दिन में स्थिति यह है कि प्रदेश की राजनीति में युवा वर्ग की काफी कमी है.