बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आम जनता पार्टी राष्ट्रीय ने शुरू किया स्नातक और स्नातकोत्तर सदस्यता अभियान, 200 युवाओं को मिला प्रमाण पत्र

उन्होंने कहा कि जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं उन्हें भी पार्टी से जोड़ा जा रहा है लेकिन राजनीति में भविष्य को देखते हुए समाज हित में सरकार में रहते हुए वही निर्णय ले सकता है जो अच्छा पढ़ा लिखा और बुद्धिमान हो, इसलिए पढ़े लिखे को पार्टी में वरीयता दी जा रही है.

स्नातक और स्नातकोत्तर सदस्यता अभियान
स्नातक और स्नातकोत्तर सदस्यता अभियान

By

Published : Apr 17, 2022, 10:13 PM IST

पटना:प्रदेश की राजनीति में पढ़े लिखे युवाओं और महिलाओं को आगे लाने के उद्देश्य से आम जनता पार्टी राष्ट्रीय (Aam Janata Party Rashtriya) ने रविवार को इनकम टैक्स चौराहा स्थित पंचायत समिति भवन से पार्टी का स्नातक और स्नातकोत्तर सदस्यता ग्रहण समारोह शुरू किया. इस मौके पर एजेपीआर अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी (AJPR President Vidyapati Chandravanshi) ने बताया कि 200 से अधिक स्नातक और स्नातकोत्तर कर चुके युवक और युवतियों को पार्टी की सदस्यता का प्रमाण पत्र सौंपा गया.

ये भी पढ़ें: पहले MLC चुनाव.. और अब बोचहां उपचुनाव में RJD की जीत, तेजस्वी की रणनीति ने बढ़ा दी NDA की चुनौती

राजनीति में युवा वर्ग की कमी: इस मौके पर विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि जिस तरह से बिहार में जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटकर वोट की राजनीति हो रही है. इन सभी बातों से युवा वर्ग को सतर्क होने की जरूरत है. राजनीति में योग्यता को बढ़ावा देने वाली राजनीति ही होनी चाहिए और जाति धर्म और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी समाज हित का कार्य नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी छात्रों की समस्या शिक्षित वर्ग के लिए रोजगार की समस्या गरीब वर्ग के लिए महंगाई की समस्या जैसे मुद्दों की बात करती है लेकिन आज के दिन में स्थिति यह है कि प्रदेश की राजनीति में युवा वर्ग की काफी कमी है.

स्नातक और स्नातकोत्तर सदस्यता अभियान: विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि देश को विकास की धारा में आगे ले जाने के लिए जरूरी है की राजनीति में पढ़े-लिखे युवा आगे आए और इसी के उद्देश्य से पार्टी ने स्नातक और स्नातकोत्तर सदस्यता अभियान शुरू किया है ताकि पढ़े लिखे लोग पार्टी से जुड़े. अच्छे पढ़े-लिखे युवकों और युवतियों को पार्टी में पद दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी नीतियों से युवा वर्ग उत्साहित है और प्रदेश में काफी संख्या में युवा उनसे जुड़ रहे हैं और आज जितने लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है उनके नेतृत्व में कई और लोग आने वाले दिनों में जुड़ेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details