पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (Rajya Sabha MP Vivek Thakur) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने अनुराग ठाकुर से बिहार में भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) खोलने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें- ...आखिर नीतीश कुमार को 'PM मैटेरियल' बताकर किस राजनीति को साध रही JDU!
इस दौरान विवेक ठाकुर ने कहा कि भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में देश का एक प्रमुख संस्थान है. 1965 से मीडिया में जाने वाले छात्रों को मार्ग दर्शन मिल रहा है. जम्मू, अमरावती, आइजोल, ढेंकनाल और कोट्टायम में क्षेत्रीय केंद्र खोलकर इसका विस्तार किया गया है. दुर्भाग्य से बिहार में ऐसा विश्वसनीय मीडिया संस्थान नहीं है.