पटना: भाकपा माले में पिछले 2 दिनों से बैक टू बैक बैठकों का दौर जारी है. सोमवार को राजधानी पटना स्थित माले कार्यालय में पोलित ब्यूरो की बैठक हुई. इसके बाद मंगलवार को कार्यालय में स्टेट कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. ईटीवी भारत में सबसे पहले यह जानकारी दी थी कि आज की बैठक में ही विधायक दल के नेता की घोषणा कर दी जाएगी.
Etv भारत की खबर पर लगी मुहर, महबूब आलम बने CPI (ML) विधायक दल के नेता
भाकपा माले ने बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके बाद पार्टी में जोर शोर से चर्चा हो रही थी कि विधायक दल का नेता कौन होगा. जिसपर मंगलवार को तस्वीर साफ हो गई.
माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और राज्य सचिव कुणाल की अध्यक्षता में हुई स्टेट कमेटी की बैठक में भाकपा माले के सभी नवनिर्वाचित 12 विधायक शामिल हुए. बैठक में विधायक दल का नेता कौन होगा और साथ ही आगे पार्टी की क्या रणनीति होगी पार्टी किस तरीके से कार्य करेगी इस पर भी चर्चा की गई.
बैठक के बाद भाकपा माले के चौथी बार विधायक बने महबूब आलम को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. महबूब आलम पहले भी भाकपा माले के विधायक दल के नेता रहे हैं. इसलिए पार्टी ने उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं विधायक सत्यदेव राम को उपनेता और अरुण सिंह को सचेतक बनाया गया है. आपको बता दें कि भाकपा माले की ओर से कटिहार के बलरामपुर से महबूब आलम ने 53000 वोट से चुनाव जीता था.