बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनोज झा का अमित शाह पर पलटवार, बोले- लालटेन युग कभी खत्म नहीं हो सकता

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल कोरोना काल के बीच डिजिटल माध्यमों के जरिए जनता के बीच जाने की कोशिश कर रहे हैं.

मनोज झा
मनोज झा

By

Published : Jun 7, 2020, 8:02 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. इस क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वर्चुअल रैली को संबोधित किया. वर्चुअल रैली में उन्होंने आरजेडी को घेरा. इसके बाद आरजेडी की ओर से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पलटवार किया है.

राजद के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता मनोज झा ने कहा कि अमित शाह ने कई सारी ऐसी बातें कही हैं जो असत्य है. अमित शाह को बिहार वापस लौटे प्रवासी मजदूरों की चिंता आज सता रही थी. लेकिन जब मजदूर बिहार वापस लौट रहे थे तो काफी दिक्कत में थे. चुनावी रैली के दौरान अमित शाह को प्रवासी मजदूरों की याद आई है.

मनोज झा का बयान

कभी खत्म नहीं होगा लालटेन युग- झा
शाह पर कटाक्ष करते हुए मनोज झा ने कहा कि बिहार में मजदूरों और गरीबों को मुफ्त में राशन नहीं मिल रहा है, इसके बारे में अमित शाह ने कुछ नहीं कहा. मनोज झा ने यह भी कहा कि अमित शाह ने लालटेन युग खत्म होने की बात कही. लेकिन, मैं कहना चाहता हूं कि लालटेन रौशनी का एक ऐसा सुराग है जिस पर व्यक्ति का नियंत्रण होता है, इसको प्रतीक की तरह देखिए. उन्होंने यह भी कहा कि लालटेन युग कभी खत्म नहीं होगा.

'रैली के पैसों से की जाती है गरीबों की मदद'
मनोज झा ने कहा कि बिहार में अमित शाह की रैली के लिए 72 हजार एलईडी स्क्रीन लगे थे. इतने एलईडी स्क्रीन में जितना खर्च हुआ अगर वह पैसा गरीब परिवारों तक पहुंचता तो अच्छा रहता. शाह की इस रैली के विरोध में आरजेडी ने गरीब अधिकार दिवस के रूप में थाली बजाकर मनाया.

शाह की रैली में राजद पर तंज
बता दें कि वर्चुअल रैली के जरिये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियोंं को बताया. साथ ही बिहार सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया. अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ भी की. अमित शाह ने कहा कि इस बार बिहार में दो तिहाई बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने राजद पर जमकर तंज कसे. उन्होंने कहा कि अब लालटेन से एलईडी बल्ब का समय आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details