पटनाः स्टडी टूर पर मणिपुर गए 4 विधायकों के वायरल हुए वीडियो पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा की विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए.
विधायकों के वायरल वीडियो पर बोले मांझी- विधानसभा अध्यक्ष को करानी चाहिए जांच
बिहार के चार विधायकों का लड़कियों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिसको लेकर इंफाल टाइम्स में खबर छपी है.
मामले की जांच की मांग
बिहार की सियासत में एक बार फिर डांस का वीडियो वायरल होने पर बवाल खड़ा हो गया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने भी यह खबर सुनी है. चार विधायक मणिपुर जाकर लड़कियों के साथ रंगरेलियां मना रहे हैं, इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष को जांच करवानी चाहिए.
इंफाल टाइम्स में छपी खबर
मालूम हो कि बिहार के चार विधायकों का लड़कियों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिसको लेकर इंफाल टाइम्स में खबर छपी है. इसके बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा है. इस मामले पर कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है. यह चारों विधायक स्टडी टूर पर मणिपुर गए हुए थे. हालांकि विधायकों ने इस खबर को गलत बताया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.