बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BJP के मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, विधायक ने बताया पार्टी का सिद्धांत

सती सावित्री भाजपा मंडल के माध्यम से मेहंदीगंज इलाके में मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक नंदकिशोर यादव मौजूद रहे. जहां उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों को बताया.

शिविर का आयोजन
शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 8, 2021, 7:36 AM IST

पटना: जिले के मेहंदीगंज इलाके में सति सावित्री भाजपा मंडल के माध्यम से प्रशिक्षण शिविरका आयोजन किया गया. जहां पटना साहिब के भाजपा विधायक व पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के तहत अलग-अलग मंडल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मेहंदीगंज इलाके में सति सावित्री भाजपा मंडल के माध्यम से भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी के माध्यम से किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाए.

विधायक को किया गया सम्मानित.

इसे भी पढ़ें:शताब्दी समारोह में मांझी ने खेला दलित कार्ड, राज्यसभा और विधान परिषद में आरक्षण को लेकर पूछे सवाल

कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. त्याग, समर्पण, और मेहनती कार्यकर्ताओं की बदौलत भाजपा ने देश में परचम लहराया है. कार्यकर्ताओं की मेहनत और पार्टी के माध्यम से कार्यकर्ताओं को दिए गए सम्मान से ही पार्टी में मजबूती आई है. इसलिय आज पार्टी इस दिशा में है तो उसकी वजह कार्यकर्ता हैं. भाजपा सिद्धान्तों की पार्टी है. पार्टी स्वार्थ में नहीं सिद्धांत पर कार्य करती है.-नंदकिशोर यादव, भाजपा विधायक

शिविर में उपस्थित रहे कार्यकर्ता.

सिद्धांतों की बताई बात
इस दौरान नंदकिशोर यादव ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी के सिद्धान्तों की बात बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details