पटना/नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार में बेगूसराय, मुंगेर, उजियारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर में आज वोटिंग हुई, कुल 5 सीटों पर सुबह से शाम 6 बजे तक मतदान चला. ऐसे में रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
माधव आनंद ने क्या कहा
माधव आनंद ने कहा कि चौथे चरण में बदलाव के लिए जनता वोट कर रही. उजियारपुर में उपेंद्र कुशवाहा से नित्यानंद हारेंगे. उन्होंने कहा कि वहां कई गांव में लोग किसी को वोट नहीं दे रहे क्योंकि उन लोगों का कहना है कि उजियारपुर के मौजूदा बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने कोई काम नहीं किया.
माधव आनंद से EXCLUSIVE बातचीत 40 सीटें जीतने का दावा
माधव आनंद ने कहा कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय उजियारपुर में चुनाव हार रहे हैं. बेगूसराय में कन्हैया कुमार, गिरिराज सिंह चुनाव हार रहे हैं, राजद के तनवीर हसन चुनाव जीतेंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. एनडीए की हालत ठीक नहीं है.
इन सीटों पर नजर
2014 के लोकसभा चुनाव में इन 5 सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी, बेगूसराय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहां बीजेपी से गिरीराज सिंह, सीपीआई से कन्हैया कुमार, राजद से तनवीर हसन उम्मीदवार हैं.