बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उषा अर्घ्य के साथ समाप्त हुआ चैती छठ का पर्व

शुक्रवार को चैती छठ पर्व का उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस पर्व का समापन हो गया. लोगों ने काफी उत्साह के साथ पर्व को मनाया है.

छठ

By

Published : Apr 12, 2019, 6:33 AM IST

Updated : Apr 12, 2019, 7:03 AM IST

पटना: बिहार में आस्था का पर्व कहे जाने वाला चैती छठ का आखिरी अर्घ्य शुक्रवार की सुबह को छठव्रतियों ने दिया. इस अवसर पर घाटों पर काफी भीड़ देखने को मिली. प्रशासन ने भी इसको लेकर कड़े इंतजाम किये थे.

लोक आस्था का पर्व है छठ
लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा के अवसर पर राजधानी के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. छठव्रतियों ने गंगा स्थित घाटों पर पानी में खड़ा हो कर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं इसके साथ ही इस महापर्व का समापन भी हो गया है.

छठ

छठ पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट
इसको लेकर जिला प्रशासन को भी काफी अलर्ट देखा गया. प्रशासन की तरफ से व्रतियों के लिए हर सुविधा का प्रबंध किया गया था. प्रत्येक घाटों पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम और शौचालय बनाए गए थे. इसके साथ ही सीसीटीवी और लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई थी. वहीं घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती भी कि गई थी. जिससे मनचलों पर नजर रखी जा सके.

Last Updated : Apr 12, 2019, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details